सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप ने छत्ता बाजार में लोगो को मतदान के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी -कम- एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप नोडल अधिकारी राकेश कुमार व सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप सूद के नेतृत्व मे छत्ता बाजार में लोगों को मतदान के लिय प्रेरित किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार सूद ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां पर मतदाता ही अपना वोट डालकर सरकार का चयन करते हैं। उन्होंने कहा कि वोट बनाने के बाद चुनाव में इसका प्रयोग करना भी हम सब की जिम्मेदारी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने दूसरे अधिकारों का जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करते हैं इसी तरह हमें वोट के अधिकार का भी जरूर उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे इस बात का मान होना चाहिय की सरकार गठन मे हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हमें मतदान वाले दिन अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मताधिकार दिया है तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि इस बार हमने अधिक से अधिक मतदान करना है। मतदान करने के बाद उंगली पर लगी मतदान स्याही हमें इस बात का आभास करवाएगी कि हमने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा रखते हुए लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here