स्वच्छता मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जाग्रति सैमीनार का आयोजन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा की और से स्वच्छता मुहिम के अंतर्गत शिकायत और जानकारी के लिए जारी की गई मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में अलग-अलग शिक्षा संस्थानों में जानकारी प्रदान की गई।

Advertisements

ज्ञानी करतार सिंह यादगारी कॉलेज टांडा उड़मुड़ में प्रिंसीपल राजिंदर कौर, ई.ओ. करमिंदरपाल सिंह और प्रधान हरि कृष्ण सैनी की अगवाई में लगाए गए सैमीनार में इस मिशन के को-ऑर्डिनेटर कुलविंदर सिंह ने स्टूडेंट्स को नगर की भलाई के लिए इस ऐप्प को डाउनलोड करने और नगर में लगे गंदगी और कूड़े के ढेरों की तस्वीरें इस पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि तस्वीर अपलोड करने के 11 घंटे के अंदर अंदर नगर कौंसिल सफाई यकीनी बनाएगी। प्रिंसपल राजिंदर कौर, ई.ओ. करमिंदरपाल सिंह और प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने भी स्टूडेंट्स को इस मुहिम से जुडऩे की प्रेरणा की। इस अवसर पर सैनेटरी इंस्पेक्टर बलदेव शर्मा, आकाशदीप, मंजीत सिंह, रंजन गुप्ता, गुरमीत सिंह, गिन्नी अरोड़ा , चौधरी भूपिंदर सिंह, तेजविंदर चीमा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here