नई सोच ने आतंकी सांड को पहुंचाया कैटल पाउंड, लोगों ने ली राहत की सांस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यू सिविल लाइन इलाके में पिछले लंबे समय से आतंक मचाने वाले तथा लोगों में अपनी दहशत डालने वाले लावारिस सांड को नई सोच के सदस्यों ने पकडक़र जनता को राहत प्रदान की। नई सोच द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए मोहल्ला निवासियों ने उनका धन्यवाद किया और मुहिम का सराहना की। इस संबंधी जानकारी देते हुए नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने बताया कि उन्हें मोहल्ले के लोंगों ने संपर्क करके बताया था कि उनके इलाके में एक सांड ने काफी आतंक मचाया हुआ है तथा लोगों का मोहल्ले में घरों से निकलना भी दूभर बना हुआ है। हाल ही में इस सांड ने दुकान खोल रहे एक व्यक्ति बलदेव चंद को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। इतना ही नहीं आए दिन यह सांड किसी न किसी को मारने के लिए दौड़ पड़ता था। इसलिए संस्था ने लोगों की गंभीर समस्या को समझते हुए सांड को कड़ी मशक्कत के साथ काबू किया और उसे कैचर वैन के माध्यम से कैटल पाउंड फलाही पहुंचाया।

Advertisements

अश्विनी गैंद ने कहा कि लावारिस पशुओं की समस्या पर लगाम लगाने के लिए संस्था के प्रयास जनता के सहयोग से ही सफल हो रहे हैं तथा इसलिए जनता से अपील है कि वे सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में प्रशासन की तरफ से मिल रहा सहयोग नाममात्र ही है, जिसके चलते काम करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके संस्था अपने इस मुहिम को जारी रखेगी ताकि जल्द ही होशियारपुर को इस समस्या से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह में ही कई लोग लावारिस पशुओं के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं। जिसके चलते मुहिम को और तेज करने हेतु संस्था प्रयासरत है। इस मौके पर पार्षद रणजीता चौधरी, बलदेव चंद, मा. सुनील आनंद, अशोक सैनी, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, राकेश कुमार, बागू पहलवान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here