बुरी खबर: सिविल सर्जन के निजी सचिव अनिल कुमार का निधन, शोक की लहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर के निजी सहायक अनिल कुमार (52) का आज 14 मार्च को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से विभाग एवं उनके साथ जुड़े लोगों में शोक की लहर पाई जा रही है। सिविल सर्जन डा. रेनू सूद ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल कुमार के निधन से परिवार के साथ-साथ सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर को कभी न पूरा होने वाला घाटा हुआ है। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार बहुत ही मेहनती एवं ईमानदार मुलाजिम थे।
मिनिस्ट्रीयल स्टाफ यूनियन के प्रधान जसविंदर सिंह ने कहा कि अनिल कुमार मुलाजिन जत्थेबंदियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे तता मुलाजिमों की मांगों के लिए संघर्षरत रहते थे। उनकी यादें सदैव हमारे बीच बनी रहेंगी।

Advertisements

उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, डा. अजय बग्गा, सहायक सिविल सर्जन डा. राजेश गर्ग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सेवा सिंह, डा.राजिंर राज, डा. गुरदीप सिंह, डा. सुनील अहीर, पुरुषोत्तम लाल, राजिंदर कौर, भगवान सिंह, आशा, रणजीत सिंह, संजीव ठाकुर, सुनील प्रिय, गुरविंदर सिंह शाने ने कहा कि भगवान बिछड़ी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जब भी किसी विभाग से कोई मेहनती कर्मी सदा के लिए अलविदा कह जाता है तो उसकी कमी सदैव खटकती रहती है तथा उनकी यादें मार्गदर्शक के रुप में सदैव साथ रहती हैं।

“द स्टैलर न्यूज़” के मुख्य संपादक संदीप डोगरा ने अनिल कुमार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वे हंसमुख एवं नम्र स्वभाव के मालिक थे तथा उनके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहती थी। भले ही उनसे मुलाकात का मौका कम ही मिला हो, मगर जब भी सिविल सर्जन कार्यालय गया और इनसे मुलाकात जरुर हुई। उस दौरान उनके द्वारा जो मानसम्मान दिया गया वह एक यादगार बन गया। जिसके चलते अनिल कुमार सदैव याद रहेंगे तथा द स्टैलर न्यूज़ की पूरी टीम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here