होशियारपुर के कराटेकाज ने 18 साल बाद फहराया परचम

DSC01989-प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पाया रनरअप का खिताब-होशियारपुर। लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में पंजाब कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित पंजाब राज्य कराटे प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे प्रशिक्षक सैनसाई जगमोहन विज से ट्रेनिंग प्राप्त जिला होशियारपुर के कराटेकाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता। जिला कराटे एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह लाली हारटा और उपाध्यक्ष सदाशिव गुप्ता ने बताया कि टीम कप्तान डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के ईशान शर्मा व विद्या मंदिर स्कूल की कोमल शर्मा के नेतृत्व में होशियारपुर टीम ने आठ स्वर्ण, तीन रजत व आठ कांस्य पदक जीते। टीम में शामिल एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बॉबी शर्मा और विद्या मंदिर स्कूल की आरती कुमारी ने व्यक्तिगत काता व कुमिते मुकाबलों में दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की। जबकि वुडलैंड स्कूल के करण ठाकुर, लड़कियों की टीम कप्तान कोमल शर्मा, उपकप्तान दलबीर सैनी व जगमोहन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडीशनल कराटे के शोभित डोला ने स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक जीतने वालों में एस.डी. स्कूल की रितीका शर्मा व सुधा सिल्ली तथा कोमल शर्मा शामिल हैं। टीम कप्तान ईशान शर्मा ने काता व कुमिते में दो, दलबीर सिंह गुदरा, दलवीर सैनी, ट्रिनीटी स्कूल असलपुर के नवोदित कराटेका ईशान शर्मा, चौधरी बलबीर स्कूल के आदित्य बख्शी और होली हार्ट जूनियर स्कूल के ओम सिल्ली ने कांस्य पदक जीतने का गौरव हासिल किया। उदयीमान कराटेका पारस कुमार, सरस्वती पब्लिक स्कूल के तुषार ठाकुर के साथ रजत कुमार, पुनीत बख्शी, प्रणव अग्रवाल, सैनेश प्रताप सिंह व भावेश अग्रवाल का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। इन कराटेकाज ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई। होशियारपुर पहुंचने पर कराटेकाज को एक सादा समारोह में सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जगमोहन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडीशनल कराटे (जे.आई.टी.के.) के वरिष्ठ कराटेका मेजर अमित सरीन पी.सी.एस. एक्साइज एडं टैक्सेशन अधिकारी ने की। इस अवसर पर जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी. मनीष कुमार गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स) व अंतराष्ट्रीय कराटेका गौरव वालिया विशेष तौर से उपस्थित हुए। मेजर अमित सरीन ने कराटेकाज को उनके खेल कौशल के बढिय़ा प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने उम्मीद व्यक्त प्रकट की कि आगामी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में होशियारपुर व पंजाब के साथ-साथ भारत का नाम भी गौरवांवित करेंगे। इंजी. मनीष कुमार गुप्ता ने घोषणा की कि तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता आरती कुमारी व बॉबी शर्मा का आगामी प्रतियोगिताओं के लिए आने वाला खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। एसोसिएशन के चेयरमैन डा. मो. जमील बाली, उपाध्यक्ष राकेश सैनी, पंकज डडवाल, राजीव सिंगला, हेमराज, संयोजक ठाकुर रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता व मीडिया सलाहकार अंकुर सूद ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए इसका श्रेय सैनसाई जगमोहन विज की कड़ी मेहनत को दिया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में जीत के मंत्र देते हुए सैनसाई जगमोहन विज ने बताया कि टीम की सफलता के पीछे सैनसाई गुरवंत सिंह, अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सिम्मी बत्ता, महावीर शर्मा व सैमपाई जसवीर कुमार का योगदान भी उल्लेखनीय है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here