लोगों की समस्याएं दूर करने हेतु नगर निगम शुरु करे टोल फ्री नंबर सेवा:मठारु

matharu-नगर निगम अपने किए विकास कार्यों की प्रमोशन के लिए भी करे काम-होशियारपुर। अकाली-भाजपा सरकार के समय में हुए रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर निगम उन कार्यों को प्रमोट करे जो उसने रिकार्ड समय और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर करवाए हैं। इसके अलावा शहर निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक टोल फ्री नंबर स्थापित किया जाए, जहां पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें ताकि नगर निगम उस समस्या को समय रहते ठीक करके लोगों को राहत पहुंचा सके। ऐसा होने से नगर निगम और जनता के बीच की दूरी को कम करने में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। उक्त मांग बुनियादी ढांचा एवं म्युनिसिपल अमैनटीज़ विभाग के साथ संबंधित जिला स्तरीय सलाहकार कमेटी के नवनियुक्त सदस्य एवं अकाली दल बादल के बी.सी. सैल के शहरी अध्यक्ष हरजीत सिंह मठारु ने कमेटी की बैठक दौरान की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी सदस्य भी अपने स्तर पर प्रयास करें ताकि लोगों को पता चल सके कि नगर निगम ने किस तेजी और प्राथमिकता से कार्यों को करने की पहल की है। उन्होंने मांग की कि टोल फ्री नंबर स्थापित होने से निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पार्षदों व कमेटी सदस्यों की भी जिम्मेदारी तय हो पाएगी कि वे जनता की समस्याओं को दूर करवाने में कितनी तत्परता दिखाते हैं। मठारु ने कहा कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने जनता की सहूलत के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरु की हैं तथा निगम का भी फर्ज बनता है कि वे नगर निगम द्वारा दी जाती सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहे। इसके लिए हम सभी को एकजुटता से कार्य करने की जरुरत है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here