सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने निकाली नशा विरोधी रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल उर्मिल सूद के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से शूरू किए गए नशा विरोधी अभियान में शामिल होते हुए तंबाकू के बुरे प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने ‘पंजाबीउ जागो, नशे त्यागो’, छोड़ो सिगरेट शराब, इससे बरबाद होता इंसान’, ‘धूम्रपान का शौंक मतलब किश्तों में मौत’, ‘तंबाकू कैंसर की जड़ है’, ‘फाइट कैंसर इज अवर गोअल, वी कैन डू इट’ ओर ‘नशे दे राह ना जाईं पुत्रा, मां-पिउ नू ना तडफ़ाईं पुत्रा’ इत्यादि सलोगनस के साथ बजवाड़ा क्षेत्र के लोगों को नशे ना करने तथा कैंसर के लिए जिम्मेदार तंबाकू ओर धूम्रपान का त्याग करने का संदेश दिया।

Advertisements

रैली को रवाना करने से पहले प्रिंसिपल ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि आज हमारे समाज को नशे एक दीमक की तरह खोखला कर रहे हैैं। बहुत सारे युवा नशे की लत से अपना जीवन बरबाद कर चुके है। समाज में अपराधों के बढऩे का भी एक कारण नशे की लत है। अगर हम आज नहीं जागे तो कल बहुत देर हो चुकी होगी। इस लिए समाज के हर नागरिक खासकर छात्रों का फर्ज बनता है कि वह आगे आएं ओर लोगों को नशे प्रति आगाह करते हुए नशा मुक्त समाज के निमार्ण में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का प्रण करवाया। रैली को सफल बनाने में अध्यापक दलबीर चंद, गगन, हरविंदर कौर तथा मंगला देवी ने खास योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here