युवा पीढ़ी भारत का भविष्य है: अमोलक हुंदल

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमाही देवी के नजदीक गांव बह लखन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमोलक हुंदल ने गांव के युवाओं को नशों से दूर रहने और खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं को खेल किट वितरित की उपस्थिति को संबोधित करते हुए अमोलक ने कहा भारत सबसे अधिक युवाओं का देश है और पूरी दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा इसके लिए जरूरी है कि देश के युवा नशाखोरी से दूर रह कर सेहतमंद समाज के लिए काम करें उन्होंने कहा नशे से बचते हुए युवाओं को खेल के मैदान में अपने तन मन और मस्तिष्क को बलवान बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

Advertisements

उन्होंने कहा स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। उन्होंने कहा पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली हैं क्योंकि विपक्ष बुरी तरह विभाजित है भाजपा शिअद में फूट है और आम आदमी पार्टी नेता विहीन है। इस अवसर पर रवि कुमार, मनजीत सिंह, सौरभ ठाकुर, अजीत सिंह शिव तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here