6 अगस्त से मिलेंगे टीईटी पास कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट

logo latest

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिले के 2017 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 6 अगस्त से प्रमाणपत्र मिल जाएंगे,जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डाइट अजोवाल मैडम सुखविंदर कौर ने बताया के इसमें शामिल परीक्षार्थियों को अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए बीऐड/ईटीटी का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, और इसके साथ ही कोई भी आइडेंटी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा, उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से डाइट कार्यालयों में प्रमाणपत्र भेजने जाने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।

Advertisements

डायट प्राचार्य के माध्यम से प्रमाणपत्र टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डाइट कार्यालय द्वारा पूर्ण विश्लेषण के बाद ही सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे,उन्होंने बताया कि 2011, 2013, 2014, 2016 के रिवाइज सर्टिफिकेट जिन अभ्यर्थियों के रहते हैं वह भी अपने सर्टिफिकेट ले सकते हैं, इस अवसर पर लेक्चरार अंग्रेजी मनमोहन सिंह सैनी, लेक्चरार फिजिक्स सतनाम सिंह, लेक्चरर बायो हरप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर, सीनियर असिस्टेंट रमन, सुपरिंटेंडेंट शशि, हिमांशु इत्यादि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here