सरकारी स्कूल बजवाड़ा में मनाया वोटर दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एस.बी.ए.सी स्कूल बजवाड़ा के परिसर में सुबह की सभा में नैशनल वोटर दिवस मनाया गया। जिसमें कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें अंशिका, शिवानी, आँचल, सोनिका, कुनाल, ईशा, रिष्भ, जैसमीन आदि बच्चों ने अपने-अपने विचार पेश किए। इसमें अंशिका ने बताया कि कैसे वोट का सही प्रयोग करना चाहिए। शिवानी ने सबको बताया कि वोट का सोच समझ कर प्रयोग करें और अच्छे नेता को ही वोट दें।

Advertisements

ईशा ने बताया हमारे लिए वोट देना कितना ज़रुरी है। रिष्भ ने अपने विचार पेश करते हुए वोट का महत्व बताया। इसके अलावा अनुज वासुदेवा ने बच्चों को वोटर दिवस में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल राम मूर्ति शर्मा ने विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक राज कुमार, देसराज, कुंदन सिंह, ब्रजेश पाल, हरभजन कौर, जसवीर कौर, चन्द्रकांता, सुष्मा, सुमन, अरना, लक्की, अमित आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here