ड्रीमस कोचिंग के सी.एम.डी. अंकुश ने बच्चों को परीक्षा दौरान टाइम मैनेजमैंट की दी सलाह

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। ड्रीमस कोचिंग संस्थान द्वारा 10वीं पी.एस.ई.बी. की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दिए सफलता के कुछ महत्वपूर्ण सूझाव। ड्रीमस कोचिंग संस्थान के सी.एम.डी. इंजी. अंकुश मेयर ने बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं तनावमुक्त रहने के लिए टाइम मैनेजमैंट करने की सलाह दी।

Advertisements

टाइम मैनेजमैंट में विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान पढऩे, सोने, खाने एवं कुछ. मानसिक व्यायाम करने का पूरा समय सही बनाकर अपने घर पर पढ़ाई करने की सलाह दी। विद्यार्थियों को याद दिलाया कि उनके हर विषय के अध्यापक द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को बार-बार रिवाइज करने की बात कही।

विद्यार्थियों को अपने घरर वालों से विचार विमर्श कर अपना समय सेट करने को सही बताया, अगर विद्यार्थियों को किसी भी विषय से संबंधित कोई भी मुश्किल आ रही हो तो वे दिए गए नंबरों 8699717914, 9780135041 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here