“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के तहत बच्चियों के जन्मदिन पर गांव टैंटपाल में किया पौधारोपण

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सामाजिक सुरक्षा तथा स्त्री व बाल विकास विभाग के दिशानिर्देशों अनुसार बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी भूंगा की तरफ से गांव टैंटपाल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्कीम के अधीन लड़कियों के जन्मदिन पर बच्चियों के नाम से पौधे लगाए गए। नवजन्म बच्चियों को तोहफे देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

बाल दिवस प्रोजैक्ट अधिकारी भूंगा तजिंदर कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों के साथ किसी तरह का भी भेदभाव नहीं करना चाहिए। गांव सहजोवाल से सरपंच सुरिंदर कौर, सुमन लता पखोवाल, अवमीत कौर वर्करों ने भी बच्चियों संबंधी विचार व्यक्त किए। जगतार सिंह सरपंच ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर अमरजीत कौर, धर्म चंद पंच, संतोष कुमारी पूर्व सरपंच गज्जां तथा कमलेश कुमारी आंगनबाड़ी वर्कर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here