आपराधिक मामले दर्ज ट्रेवल ऐजेंटो को ऐजेंटी का कार्य करने से रोका जाए: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिन ट्रेवल ऐजेन्टों पर अपराधिक मामले दर्ज हो चुके है और वो मामला दर्ज होने के उपरांत भी ट्रेवल ऐजेन्टी का काम कर रहे है उन्हे कानून के दायरे में लाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि फर्जी ट्रेवल ऐजेन्टी का धन्धा इस समय इस लिए भी फलफूल रहा है क्योंकि कानून के लचकीले पन का ये ऐजेंट बेखूबी का फायदा उठाते है।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि वो प्रशासन से अपील करेगें कि जिन ट्रेवल ऐजेन्टी पर एक बार अपराधिक मामला दर्ज हो जाए, जब तक न्यायपालिका उसका फैसला नहीं करती, तब तक उसे ट्रेवल ऐजेन्टी का काम करने न दिया जाए। इस मौके पर तलवाड़ ने लोगों को अपील की वो विदेश जाने की लालसा में ऐसे फर्जी ऐजेन्टी का शिकार होने से बचें और केवल आधिकारिक ऐजेन्ट के माध्यम से ही विदेश जाए। इस मौके पर अध्यापक नेता मदन लाल सैनी, किसान नेता, राज कुमार, तरुण आरोड़ा, प्रदीप वर्मा, चंचल वर्मा, सुखजीत सिंह, प्रीत कौर, धर्मपाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here