टांडा पुलिस: ब्यास दरिया पुल पर कार सवार से बरामद किए 13 लाख 50 हजार, विभाग कर रहा जांच

टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला होशियारपुर की टांडा पुलिस की टीम ने ब्यास दरिया पुल पर लगाए नाके पर एक कार सवार से 13 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। जिसकी इनकम टैक्स विभाग जांच कर रही है। पुलिस की टीम ने आज दोपहर ब्यास दरिया पुलिस पर नाकेबंदी दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली। जब पुलिस की टीम ने हरचोवाल नजदीक गांव निवासी कार चालक को सुखदेव सिंह के पास नकदी बारे पूछा तो उसने तस्सलीबख्श जवाब नहीं दिया। जिससे टांडा पुलिस ने नकदी को अपने कब्जे में लेकर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। थाना मुखी इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह ने बरामदी की पुष्टी करते हुए बताया कि जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है। टांडा पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर थाना टांडा पहुंचे विभाग के इंस्पैक्टर ने कार चालक को जालंधर कार्यालय बुलाया। जहां उच्चधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। कार चालक द्वारा नकदी उसके पिता की होने बारे बताए जाने के बाद विभाग उसके पिता और कार चालक की नकदी के सरोत और टैक्स संबंधी स्टेटमैंट ले रहा है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि वह जांच कर रहे है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here