सेहत विभाग की ओर से राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस 10 अगस्त को

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेहत विभाग की ओर से राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस दस अगस्त को टांडा में मनाया जाएगा। इस संबंधी आयोजित विशेष बैठक दौरान जानकारी देते हुए एसएमओ टांडा डा.केवल सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन डा.रेनू सूद के दिशा निर्देशों अधीन टांडा में दस तारीख को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस संबंधी सभी तयारीयां की जा चुकी हैं। पेट कीड़ों के कारण होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए इनके लक्षणों खून की कमी, कुपोषण, कमज़ोरी, बेचैनी, भूख का न लगना थकावट तथा वजन का कम होना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लाक टांडा के अधीन आने वाले सभी 150 सरकारी स्कूलों , तीन सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल , 49 प्राइवेट स्कूल तथा 176 आंगनवाड़ी सेंटरों में पडऩे वाले लगभग 31हज़ार बच्चों को इस दिन पेट के कीड़े मारने के लिए एनबेडाज़ोल की गोलीआं सेहत विभाग की टीमों द्वारा खिलाई जाएंगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की रजिस्ट्रेशन स्कूल तथा आंगनवाड़ी सेंटरों में नहीं है उनकी पहचान आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से की जाएगी व उन्हें गोलियां खिलाईं जाएंगी। इस दौरान विभाग की ओर से किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए डॉ करन सिंह विर्क के नेतृत्व में रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन भी किया गया है। जो बच्चे इस दिन किसी कारण गोली नहीं खा पाएंगे उन्हें 17 अगस्त को गोलियां खिलाई जाएंगी। इस दौरान प्रोग्राम इंचार्ज डॉ शिवदीप सिंह ने बताया कि उक्त प्रोग्राम के संबंध में ब्लाक के समूह आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर व् सभी स्कूलों के एक एक अध्यापक को ट्रेनिंग भी सेहत विभाग की ओर से दी जाएगी। इस दौरान अम्रित जोत सिंह, डा.के आर बाली, मीनाक्षी सैनी, कुलबीर सिंह , राजीवपाल सिंह , जतिंदर सिंह , गुरमीत सिंह , अवतार सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here