बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए खुद निगरानी कर रही हैं चौहाल स्कूल की प्रिंसिपल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब सरकार द्वारा 2 अगस्त स्कूलों को खोले जाने के बाद स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है | बच्चों के अभिभावक अपना सहमति पत्र देकर बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं ताकि वह ऑफलाइन शिक्षा हासिल कर सके | बच्चों की सुरक्षा के लिए भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं | सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल  चौहाल में प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के नेतृत्व में स्कूल में आने वाले हर बच्चे के हाथ सैनिटाइज करवाए गए तथा इस बात को सुनिश्चित बनाया गया कि कोई भी बच्चा बिना मास्क के कक्षा में ना बैठे| 

Advertisements

इतना ही नहीं क्लास रूम को भी पूरी तरह से सनराइज करवाया गया | बच्चों की आपसी दूरी को भी बनाकर रखा गया | बच्चों को इस बात की हिदायत की गई की वे पीने के पानी की बोतल अपनी अपनी लाए | स्कूलों में बदला हुआ माहौल बच्चों को बहुत पसंद आ रहा है | अध्यापकों में भी स्कूल खोलने को लेकर जोश पाया जा रहा है  | प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा की तरफ पूरा ध्यान दिया जा रहा है | बे खुद समय-समय पर कक्षा में जाकर स्थिति का जायजा ले रही हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here