ड़ाला स्कूल में मनाया राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस, बच्चों को खिलाई एबेंडाजोल की गोलीयां

होशियारपुर/टांडा उड़मुड (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेहत विभाग की ओर से ड़ाला टांडा के सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस मनाया गया। एस.एम.ओ टांड़ा डा.केवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समागम के दौरान बी.पी.ओ टांडा में बलविंदर कौर व गुरमीत सिंह मुल्तानी की मौजूदगी में मुख्य मेहमान हरिकृष्ण सैनी प्रधान नगर कौंसिल टांडा ने इस मुहिम का उद्घाटन छोटे बच्चों को एबेंडाजोल की गोलीयां खिला कर किया।

Advertisements

इस दौरान डा.केवल सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत ब्लाक टांडा के अधीन आने वाले सभी स्कूल, आंगनबाड़ी सैंटर के बच्चों को एबेंडाजोल की गोलीयां खिलाई जाएंगी। जो बच्चे इस दिन किसी कारण गोली नहीं खा पाएंगे, उन्हें 17 अगस्त को गोलीयां खिलाई जाएंगी। इस दौरान प्रोग्राम इंचार्ज डा.शिवदीप सिंह ने पेट में होने वाले कीड़ों के लक्षण तथा इसके नुक्सान की जानकारी दी।

इस मौके पर अमृतजोत सिंह, डा.के.आर बाली, मीनाक्षी सैनी, कुलबीर सिंह, राजीवपाल सिंह, जतिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, चेतन कुमार, रविंदर सिंह, कमलजीत कौर, महिंदर कौर, प्रभजोत कौर, लखविंदर कौर, राजिंदर कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here