समाज सेवक सभा व बजरंग दल ने लगाया रक्तदान शीविर, 25 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवक सभा तथा बजरंगदल की ओर से खूनदान कैंप लगाया गया। अमरदीप जोली के नेतृत्व में बाबा बूटा भगत यादगारी हाल दारापुर उड़मुड़ में आयोजित खूनदान कैंप का उदघाटन बाबा गुरदेव सिंह ने किया। इस दौरान बाबा गुरदेव सिंह ने दोनों संस्थाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि खूनदान किसी की जि़ंदगी बचा सकता है हमें इस महादान करते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सामाजिक विकास के कार्यों के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान अमरदीप जोली ने समाज सेवक सभा की ओर से करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

कैंप दौरान युवाओं ने 25 यूनिट रक्तदान किया तथा पचास युवाओं ने इस दौरान रजिस्ट्रेशन करवाई। इस दौरान रंगी राम चेरिटेबल अस्पताल से ब्लड बैंक टीम में डा.जगजीत सिंह, डा. जगदेव सिंह गरेवाल, जरनैल सिंह, सुखविंदर कौर, हरप्रीत कौर ने सेवाएं निभाईं। कैंप दौरान नौजवानो ने नशे जैसी बुरी अलामत से दूर रहने के लिए सौगंध भी ली। प्रबंधकों की ओर से अस्पताल टीम व खूनदान करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जसवीर सिंह शीरा, पवित्र सिंह, राजेश बिट्टू, प्रिंस जोली, प्रदीप सोनू, लक्की, किरपाल, प्रिंस, पप्पी, हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरपाल सिंह, बलबीर सिंह, शैली पासी, सैंडी, गुरनीत सिंह, रिंकू , तरन, राजवीर सिंह, कुलवीर सिंह, विकास महिंद्रू, गौरव मरवाहा, गुरमीत अरोड़ा, राजन सोंधी, शुभम जैन, करन पासी, आदर्श शर्मा, मनिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here