गांव कालूवाल कोटला: महात्मा गांधी सरबत विकास योजना तहत लगाया शिनाख्ती कैंप

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अधीन एक दिवसीय शिनाख्ती कैंप गांव कालूवाल कोटला के ए.के पैलेस में आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी बी.डी.पी.ओ परमजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। कैंप के दौरान विधायक संगत सिंह गिलजियां, सदस्य पी.पी.सी.सी जोगिंदर सिंह गिलजियां, डी.एफ.सी रजनीश कौर, तहसीलदार लखविंदर सिंह ने राज्य की कैप्टन सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न लोक हितैषी स्कीमों की जानकारी देते हुए ज़रूरतमंद लोगों को इस स्कीमों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विधायक गिलजियां ने अधिकारियों को चुने गए लोगों की हर सहूलियत को लोगों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए निर्देश भी जारी किए।

Advertisements

इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से सांझे तौर पर राज्य सरकार की ओर से चलाई गई स्कीमों के लिए लाभपात्रियों की शिनाख्त की गई। इस मौके आलमपुर कोटला , गिलजियां, पत्ती नंगली, तल्ला मद्दा, बलड़ा, अलावलिसा, इत्यादि गांवों के लोगों ने लाभ लिया। इस दौरान एक्स.ईन वाटर सप्लाई अमरजीत सिंह, तहसीलदार लखविंदर सिंह, डिप्टी डी.ई.ओ सुखविंदर सिंह, मुकेश गौतम, एस.एम.ओ डा. केवल सिंह, गुरमीत सिंह मुल्तानी, प्रकाश सिंह , सरबजीत सिंह साबी कोटला, कुलदीप सिंह बब्बु, अवतार सिंह बलड़ा, सरपंच निर्मल सिंह, मुनीश, गुरमीत सिंह गिलजियां, भुला सिंह, मेहर सिंह, रणजीत सिंह, लाल सिंह, प्रकाश सिंह, कुलवीर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here