ट्रैक्टर मुकाबले में क्रैक महकमा ट्रैक्टर चालक ने जीता प्रथम पुरस्कार

होशियारपुर/टांडा उड़मुड(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा के गांव बुड्डीपिंड में ग्राम पंचायत तथा गांव निवासियों की ओर से प्रवासी भारतीयों के सहयोग से ट्रैक्टर तवीयाँ मुकाबले आयोजित करवाये गए। पूर्व सरपंच दविंदरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रवासी भारतीय अजमेर सिंह अमेरिका, प्रदीप सिंह, हरवीर सिंह सोनू तथा गगनदीप सिंह के सहयोग से आयोजित इन मुकाबलों का उदघाटन विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया।

Advertisements

सैंकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित मुकाबलों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे ट्रैक्टर तावियों के माहिरों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले के दौरान सबसे कम समय में रेस पूरी करने वाले 7172 क्रैक महकमा ट्रैक्टर चालक ने मुकाबले में जीत दर्ज करवा कर 21 हज़ार रूपए की नकद राशी व ट्राफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। जबकि ढ़ाये वाले सुक्खे का ट्रैक्टर दुसरे स्थान पर व रुडक़े का मैस्सी तीसरे स्थान पर रहा। मुकाबलों के समापन मौके पर इनाम वितरण करते हुए विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि खेल मेले महज़ मनोरंजन का साधन ही नहीं हैं ब्लकि इनके साथ भाईचारक सांझ भी बढ़ती है।

इस दौरान सरपंच कुलविंदर कौर, रविंदरपाल सिंह गोरा, जसपाल सिंह, गोपी रंगीला, हरदीप सिंह, विनोद कुमार, शरणजीत सिंह, कपिलदेव, गुलज़ार सिंह, सुरेश कुमार, तजिंदर सिंह, मनदीप सिंह, सुखदेव बाबी, जसविंदर सिंह, अर्षवीर सिंह, सतनाम सत्ती, गुरमीत सिंह, हरमेल सिंह, एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां, लोकेश वशिष्ट, लवली गिलजियां, गुरसेवक मार्शल, सिमरन सैनी, सुरिंदर सिंह, हरमनदीप सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here