शिवसेना ने किया बंद का समर्थन, सडक़ों पर उतरकर किया प्रदर्शन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पेट्रौल, डीज़ल, गैस की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए रोष स्वरुप बन्द आह्वान को समर्थन करते हुए भारी तादाद में शिवसेना बालठाकरे के कार्यकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न बाजारो में से गुजरते हुए रोष प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा, जिला यूथ प्रभारी काका गुज्जर, जिला संपर्क प्रमुख हरीश भल्ला व जिला प्रधान शशी डोगरा की अध्यक्षता में हुई। यह रैली कमेटी बाजार, गौरां गेट, कोतवाली बाज़ार, घंटाघर बाज़ार तथा सब्जी मंड़ी आदि जगहों पर रोष रैली निकाली। इस रैली में “हाय मंहगाई हाय हाय मंहगाई” ,”पेट्रौल, डीज़ल, रसोई गैस के रेट कम करो” के नारे लगाते हुए सभी बजारों को शांती पूर्वक ढंग से बन्द करवाया। इस अवसर पर रणजीत राणा, काका गुज्जर, हरीश भल्ला तथा शशी डोगरा ने बताया कि केन्द्र सरकार पेट्रौल, डीज़ल, रसोई गैस की कीमतों पर अंकुश लगाने में बुरी तरह से विफल रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के यह तीनों नालायक बेटे मोदी जी के कहने से बाहर हो गए हैं। जिसने भारत की जनता का कचुम्बर निकाल कर रख दिया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दुष्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि यह कैसे अच्छे दिन हैं जिसमें देश मंहगाई की गुड़ीया बन कर रह गया है। मोदी जी 2019 के चुनावों में आपके द्वारा दिखाए सब्जबाग के झांसे में अब लोग नहीं आने वाले। उन्होंने कहा कि अगर पेट्रौल डीज़ल व रसोई गैस के दाम कम नहीं किए गए तो इस बार जनता आपको सबक सिखाएगी।

इस अवसर पर शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर, अनिल लडिय़ार, शम्मी शर्मा, संतोष गुप्ता, सोमराज, सरबजीत साबी, संजय कुमार, निशांत राय व सैंकड़ो शिव सैनिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here