पर्व पर्युषण पर श्री आत्मानंद जैन सभा ने निकाली पालना शोभायात्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। पर्व पर्युषण पर श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में पालना शोभायात्रा बहुत धूमधाम से निकाली गई। श्री वासुपूज्य जैन मन्दिर शीश महल में चौदह स्वपन दर्शन के बाद भगवान के पालने की बोली नगीन चंद प्रेम कुमार यशपाल जैन परिवार ने ली।

Advertisements

इस अवसर पर प्रेरणा मंडल की महिलाओं द्वारा महावीर की कटपुतलियां डांस द्वारा जन्म महिमा का दर्शाया गया। नवया द्वारा नवकार मंत्र की मुद्राओं द्वारा नृत्य पेश किया गया, जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा भगवान महावीर जी जीवन लीलाओं पर नृत्य पेश किया। अखिल भारतीय जैन संस्कृति रक्षक दल तपोवन पिंकेश शाह, चरणराज शाह ने भी पधार ने कल्प सूत्र बांधते हुए महावीर स्वामी जी की जन्म महिमा का नाम सुनाया उसके बाद शोभायात्रा शुरू हुई।

-एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल ने निकाली नशों के खिलाफ झांकी

शोभायात्रा में एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के बच्चों का लेज्यिम, ड्रिल व ट्राली पर तैयार की गई झांकियों से जनता को समाज में उपस्थित बुराइयों को उजागर किया। रजत स्वपन थालियों में उठाए श्राविकाएं आनंद से भरी थी। भगवान का पालना उठाए श्रद्धालु झूम-झूम कर गा रहे थे। अज कुण्डलपुर विच महावीर आ गए पर युवक युवतियां नाच नाच कर श्रद्धा का प्रदर्शन कर रहे थे।

इस अवसर पर सभा के सदस्य उमेश जैन ने कहा कि युवकों में धर्म की प्रभावना व प्रवृत्ति बढऩी अति आवश्यक है। जिस तरीके से युवक नशों की तरफ दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं वह समाज के अति चिंता का विषय है। जैन युवक आज नशों से कोसों दूर है लेकिन उनका फर्ज है कि वे महावीर की शिक्षाओं का फैलाव करें। अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकवानंत, ब्रह्मचर्य आदि व्रत का यदि समाज धारण नहीं करता त स्थिति गंभीर हो सकती है।

शोभायात्रा के समापन के पश्चात अल्पाहार अशोक कुमार राजन कुमार जैन परिवार (पतंगों वाले), स्वामी वात्सल्य नंद लाल राकेश कुमार जैन एवं कृष्णा ठाकुर ने लाभ िलया। पंजीरी प्रभावना का लाभ रोशन लाल तरसेम चंद जैन परिवार मंदिर वाले ने िलया।

इस अवसर पर सांसद विजय सांपला, साहिल सांपला, पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, बिट्टू भाटिया, रामदेव यादव, संजीव दुआ, गोपी चंद कपूर,विजय अग्रवाल, एडवोकेट दविंदर दुआ, राजेश नकड़ा, आनंद अग्रवाल, नरेश आनंद, रमेश भारद्वाज, संदीप नागौरी, सर्वजीत कौर, अमरजीत रमन, भारत भूषण वर्मा, एसएस जैन सभा के प्रधान राकेश जैन बब्ला, महामंत्री अनिल जैन गोगी, कोमल जैन, मनोहर लाल जैन, रवि जैन, राकेश जैन, अशोक जैन, श्री पर्शवानाथ जैन युवक समिति के प्रधान लातेश जैन, प्रेरणा मंडल, महिला मंडल से वीना रानी, युवती मंडल शशी जैन, श्री दादी कोठी प्रबंधक कमेटी के महामंत्री कैलाश जैन, राकेश कुमार िपंकी, अजित जैन, सुमित जैन, चितंरजन जैन,जैन शिक्षानिधि के प्रधान यशपाल जैन, संदीप जैन, राजेश जैन, रमन जैन, राकेश जैन, अशोक जैन, रजनीश जैन, गगन जैन, विश्व जैन, सुमित जैन, महिला मंडल व युवती मंडल की सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here