लांबड़ा सोसायटी: मिलिट्री, हवाई सैना व नेवी के जवानों की टीम ने किया दौरा

होशियारपुर(द स्टैलर नयूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मिल्ट्री, हवाई सैना व नेवी के जवानों की टीम द्वारा आर.आई.सी.एम. चंडीगढ़ के डा. ओ.पी. शर्मा की अध्यक्षता में उतरी भारती की राष्ट्रीय आवार्ड प्राप्त की लाबड़ा कांगड़ी मल्टीपरपस कोआप्रेटिव सर्विस सोसायटी का दौरा किया। इस दौरान टीम ने सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग प्रोजैक्टों के बारे जानकारी हासिल की। सोसायटी के अधिकारियों ने बातचीत दौरान बताया कि 1999 में रजिस्ट्रार काहन सिंह पन्नू ने अडाप्ट करके इस सोसायटी को मल्टीपरपस सोसायटी का रूप दिया।

Advertisements

उस समय से लेकर सोसायटी नए-नए प्रोजैक्ट लगाकर अपने मैंबरों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस उपरांत प्रोजैक्च मैनेजर जसविंदर सिंह द्वारा प्रोजैक्टर द्वारा सोसायटी के अलग-अलग कार्यों और प्रोजैक्टों बारे तैयार की गई प्रोजैनटेशन दिखाई गई।

इस अवसर पर सचिव चंदर देव सिंह, प्रोजैक्ट मैनेजर जसविंदर सिंह, मनजीत सिंह, राजेश के.आर. गुप्ता, बलजीत सिंह, सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह, परियाग दत्त, वी.के.जग्गी, नरेश कुमार, अंकित कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सनदीप कुमार सिंह, बलवान सिंह, सावन सिंह, नितिन कुमार, राजेशवर मोधसारा, दविंदर यादव, पुनीत कुमार, गुरमुख सिंह, प्र्रदीप कुमार, बलविंदर सिंह, डी सत्या राओ, राकेश कुमार, महेश सिंह, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, मनदीप सिंह, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, हरि सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here