नार्थ क्रिकेट लीग के लिए 7 अक्तूबर को डी.ए.वी. स्कूल खेल मैदान में होंगे ट्रायल: कौंडल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रोकार्नर क्रिकेट लीग यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स लुधियाना की तरफ से अंडर-16, 19 एवं 23 नार्थ क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसक फाइनल मैच दुबई में करवाया जाएगा। इस संबंधी खिलाडिय़ों के चयन हेतु नार्थ इंडिया में अलग-अलग तिथियों को ट्रायल आयोजित करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

जिसके तहत 7 अक्तूबर को होशियारपुर में सुबह 9 बजे से ट्रायल शुरु होगा। जोकि डी.ए.वी. स्कूल, नदजीक शिमला पहाड़ी के खेल मैदान में होगा। जिसमें प्रतियोगिता हेतु अंडर-16, 19 एवम अंडर-23 के लिए खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। उक्त जानकारी पठान्स अकादमी लुधियाना के डायरैक्टर अमित कौंडल एवं जिला कोआर्डिनेटर राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने दी। उन्होंने बताया कि इस लीग में 16 टीमें भाग लेंगी तथा 12 अलग-अलग खेल मैदानों पर मैच करवाए जाएंगे और 4 राज्यों के 14 शहरों में लीग की धाक जमेंगी। इसका फाइनल दुबई में आयोजित किया जाएगा। खिलाडिय़ों के चयन के बाद कैंप लगाया जाएगा तथा इस उपरांत मैच प्रारंभ होंगे।

उन्होंने बताया कि मैच बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि मैच दौरान उमदा प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बहुत ही आकर्षक ईनाम रखे गए हैं। उन्होंने इच्छुक खिलाडिय़ों से समय पर खेल मैदान में पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने का मौका प्राप्त करके खुद को साबित करें। इस अवसर पर राजेश शर्मा, चरनप्रीत सिंह, राहिल नंदा, परवीन सैनी, कुमार विनोद, पानी भट्टी, सूरज, अश्विनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here