खुशखबरी: गांव रल्हन की डा. सुप्रीत कौर बनी जज, गांव में खुशी की लहर

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब सरकार की ओर से घोषित पी .सी .एस. जुडिशियल के नतीजे में सफलता हासिल कर गांव रल्हन की डा. सुप्रीत कौर जज बनी है। गांव के पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह की पोत्री और अध्यापक दम्पति दर्शन सिंह व गुरप्रीत कौर की होनहार बेटी डा . सुप्रीत कौर ने यह सफलता हासिल कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया।

Advertisements

आज अपने परिवार और गांव निवासियों के साथ खुशी सांझा करते डाक्टर सुप्रीत कौर ने बताया कि 2009 में उसने पंजाबी युनिवर्सिटी से एल.एल .बी . करने के बाद एल .एल .एम. और पी .एच .डी करने के बाद पटियाला के प्रोफेसर जी .एस . बाजवा के बाजवा इंस्टिट्यूट में सेवाएं दी रही थी।

उसने बताया के उसके नाना प्रकाश सिंह, मामा गुरमिंदर सिंह और ताया किरपाल सिंह ने उसके जज बनने का सपना देखा था जो आज उसने पूरा किया है। इस मौके निर्मल कौर, मंजीत कौर, अमनप्रीत सिंह, सोनक सैनी, गुरदीप सिंह, हरप्रीत कौर, सुखदीप सिंह व सरपंच हरजीत सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here