सेंट सोल्जर के छात्रों ने जरुरतमंद बच्चों में बांटी गर्म टोपियां

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में विश्व नम्रता दिवस के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दूसरों के प्रति नम्र व सहयोग की भावना रखने के लिए प्रेरित किया गया। बढ़ रही सर्दी कों देखते हुए इस अवसर पर स्कूल के पास झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों में छात्रों ने गर्म टोपियां भी बांटी।

Advertisements

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में मनुष्य एक मशीन की भांति बनता जा रहा है। उसके आस-पास कौन, किस हाल में रह रहा है यह सब जानने के लिए उसके पास वक्त ही नहीं।

इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में आपसी सहयोग तथा दूसरों की मदद करने की भावना पैदा करना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका हरकिरन ढिल्लों, भवनदीप सिंह संघा, बलवीर कौर तथा रोज़ी भरद्वाज का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here