स्वास्थ्य विभाग ने एड्स जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़(द स्टैल न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पी.एच.सी. टांडा के अधीन पडऩे वाले गांवों में जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों को ऐड्स के प्रति जागरूक किया गया। सेहत विभाग तथा सिवल सर्जन रेनू सूद के दिशा निर्देशों अधीन एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह और लायंस क्लब के प्रधान जसदेव सिंह के नेतृत्व में एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। वैन को रवाना करते हुए डा. केवल सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से भेजी गई एड्स जागरूकता वैन के माध्यम से विभिन्न गांवों में जाकर मैडिकल टीम द्वारा ऐड्स के मुख्य कारण तथा इसके बचाव संबंधी जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

इसी के साथ ही वैन की टीम द्वारा नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी हो सकती है। ऐड्स ग्रस्त मरीज़ के साथ हमदर्दी का व्यवहार करना चाहिए। इस मौके डा. करन विर्क, डा.के.आर बाली, डा. बलजीत कौर, डा. कुलविंदर,जसविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, दलजीत सोढ़ी, हरदीप सिंह,करनैल सिंह देस राज डोगरा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here