ई.जी.एस./ए.आई.ई./ए.टी.आर. अध्यापक यूनियन ने ए.डी.सी. को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र

IMG-20150907-WA0025
होशियारपुर, 7 सितंबर: ई.जी.एस./ए.आई.ई./ए.टी.आर. अध्यापक यूनियन के सदसयों का एक प्रतिनिधिमंडल आज ए.डी.सी. राहुल चाबा से मिला। इस दौरान उन्होंने ए.डी.सी. को मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा। यूनियन के जिला प्रधान जिला प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि यह सभी अध्यापक 2003 से अपनी सेवाएं बहुत कम वेतन पर पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। परन्तु इतने कम वेतन में घर का गुजारा करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन सभी अध्यापकों की मांगों को मुख्य रखते हुए अध्यापकों को सरकार रेगुलर करे तथा पूरा ग्रेड-पे दिया जाए। संघर्ष दौरान जिन अध्यापकों पर बठिंडा पुलिस प्रशासन द्वारा झाूठे केस पाए गए थे उन केसों को बिना किसी शर्त से रद्द किया जाए तथा मुख्य मंत्री पंजाब के साथ पैनल बैठक का समय दिया जाए ताकि पहले सरकार के साथ हुई बैठकों में मानी गई मांगों को जल्द से जल्द लागू करवाया जा सके। इस अवसर पर यूनियन नेता अमृतप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार इन अध्यापकों की मांगों को जल्द से जल्द स्वीकृति देकर इन्हें राहत प्रदान करे। ऐसा न होने की सूरत में प्रदेश स्तरीय संघर्ष किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अंशू ठाकुर, हरजीत कौर, सुखदीप सिंह, मोनिका सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here