मेहरा की मदद से निगम ने पहुंचाया लोगों के घरों में पीने वाला पानी, अरोड़ा ने ट्यूबवैल सही करने के निगम को दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला गौतम नगर में सरकारी ट्यूबवैल के खराब होने के चलते पानी की भारी किल्लत के मुद्दे को कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने संज्ञान लेते हुए नगर निगम को टैंकर भेज कर पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को ट्यूबवैल ठीक करने के लिए भी कहा। इस मौके पर गौतम नगर में समाज सेवक अशोक मेहरा ने नगर निगम के सहयोग से जिन घरों में पानी की जरुरत थी।

Advertisements

उन्होंने कारपोरेशन के सहयोग से लोगों को पानी उपलब्ध करवाया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहर वासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वह पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा की तरफ से शहर के हर मोहल्ले में पीने वाला साफ पानी उपलब्ध हो इसके लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे तथा शहर के विकास के लिए उनके द्वारा पक्की सडक़े तथा सीवरेज के कारण लोगों को आ रही मुश्किलों को हल करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here