जनता भूखों मरने को मजबूर और मोदी दावों में मशगूल: विधायक अरोड़ा

congress
-काम न मिलने के चलते मानसिक और आर्थिक परेशानी झेल रहे मनरेगा मजदूर
होशियारपुर, 8 सितंबर: देश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए मोदी सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है और न ही प्रदेश की अकाली-भाजपा सरकार इसके प्रति गंभीर है। इसके चलते आज जहां पढ़ा लिखा नौजवान वर्ग बेरोजगारी की चक्की में पिसने को मजबूर हो रहा है वहीं मजदूर वर्ग के समक्ष भी काम न मिलने के चलते दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। बड़े-बड़े दावे करके और जनता को अच्छे दिनों के स्वप्न दिखाकर सत्ता में आसीन होने वाले मोदी के पास बातों के सिवाये कुछ नहीं है। इसके चलते देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने गांव नंदन में मनरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले मजदूरों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि लंबे समय से मनरेगा योजना बंद होने से उनके समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है तथा उनके लिए घर चलाना बेहद मुश्किल बना हुआ है। इस पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ देश के लोग भूखों मरने को मजबूर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ मोदी दावे करते नहीं थक रहे कि देश में विकास की नई विसात लिखी जा रही है। कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं के उद््घाटन करके और उसकी चलाई योजनाओं को आगे बढ़ाकर जनता के बीच श्रेय ले रहे मोदी भूल गए हैं कि जनता अब उनकी असलीयत जान चुकी है और भविष्य में उनके झाांसे में आने वाली नहीं है। विधायक अरोड़ा ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि देश की जनता बदहाली का जीवन व्यतीत करने को मजबूर है और देश का मुखी दावों से उनकी भूख मिटाने की बातें करता नहीं थक रहा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है क्योंकि वे जान चुके हैं कि देश का विकास केवल कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। विधायक अरोड़ा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की समस्याएं दूर करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि यह वर्ग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस अवसर पर प्रधान दर्शन लाल, हरभजन सिंह, पंच लक्ष्मण दास, चरन दास, चरनजीत सिंह, अमर चंद, नंबरदार कै. कर्म चंद, किरनजीत सिंह मल्ली, बुद्धपाल प्रदान बाजीगर सैल, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा व परमजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here