कुड़सा पंचायत कर रही महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी

इंदौरा,(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अजय शर्मा। कुड़सा पंचायत जो कि काठगढ़ को जाने वाले मार्ग पर आती हैं वह बहुत बढिय़ा काम कर रहे हैं। यह बात स्थानीय लोगो द्वारा बोली या रही है उन्होंने कहा कि मौजूदा पंचायत सडक़ों के गड्ढे भर रही है, घास की कटाई कर रही है जो कि सडक़ के किनारे भाड़ बनी है। उसकी कटाई कर रही है, ताकि आने वाले यात्रियों को इस मार्ग पर आने से कोई तकलीफ न हो। इस मौके पर पत्रकार से बातचीत में गांव के उपप्रधान बंसी लाल ने कहा कि काठगढ़ शिवरात्रि मेला हमारे यहां का सबसे बड़ा मेला होता है। यहां दूर-दूर से भोलेनाथ के भगत आते हैं।

Advertisements

जिन्हें इस सडक़ पर आने पर कोई परेशानी न हो इस लिए हम सडक़ की सफाई मनरेगा के द्वारा लोकनिर्माण विभाग के साथ मिल कर कर रहें हैं जिस से की हमारे गांव से गुजरने वाले भगतों को कोई परेशानी न हो उन्होंने दुसरी पंचायत से भी गुज़ारिश की कि आप भी लोकनिर्माण विभाग के साथ मिल कर इस काम को निपटाएं ताकि हमारा क्षेत्र साफ सुथरा दिखे क्योंकि यह हमारे घर का और क्षेत्र का अपना मेला है। अगर इसी प्रकार देश की हर पंचायत अपने क्षेत्र की साफ सफाई करवाती रहे तो यह देश दुनिया में सबसे खूबसूरत देश बन जाएगा और जो कहतें हैं कि हमे जनत नसीब हो वो यह कहेंगे कि जनत का दूसरा नाम हिंदोस्तान है और हमारा अगला जन्म हिंदोस्तान में हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here