5 वर्षो में 2,00,292 करोड़ रुपये का पंचायतों के लिए केन्द्र ने किया प्रावधान: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। 14वें वित आयोग ने 15 दिसंबर 2014 को राष्ट्रपति को सौंपी गई रिपोर्ट में यह तय कर दिया था कि 5 वर्षो में पंचायतो के लिए 2,00,292 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे पंचायतें आत्म निर्भर हो सके और उन्हें बिना किसी भेदभाव से गांव का विकास करने का अवसर मिल सके। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने मतदाता जागरण अभियान के तहत गांव नौनीतपुर में आयोजित समारोह में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि गांवों के विकास के लिए यह केन्द्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज हर गांव की पंचायत को आबादी के प्रतिशत के हिसाब से पैसे मिलने शुरु हुए हैं, जिससे चुनी हुई पंचायतों को किसी के आगे भी हाथ न फैलाने पड़े।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि वित आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब को पिछले 5 सालों में 4091 करोड़ रुपये व साथ लगते प्रदेश हिमाचल को40,625 करोड़ की आर्थिक सहायता केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की गई। तलवाड़ ने बताया कि इसी तरह शहरी विकास के लिए भी केन्द्र ने 87,143 करोड़ रुपये का प्रावधान था। तलवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली पंचायतों और नगर पालिकाओं सहित सभी निकायों को 5 वर्ष में कुल 288,000 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान किया गया हैं। तलवाड़ ने कहा कि केन्द्र के इस सहयोग के चलते ही गांवों का विकास संभव हो पा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार जहां अपना दात्यिव निभाने में असफल रही हैं, वहां पर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार ने सिद्ध कर दिया गया है कि भारत का संपूर्ण विकास केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा से ही संभंव है। इस मौके पर भाजपा मंडल प्रधान कोट फतूही तरुण अरोड़ा, सचिव गुलशन राय कौशल, सचिव हरपिंदर पिंदा, उपाध्यक्ष ठेकेदार बलविंदर सिंह ,राकेश शर्मा पिंकी व गांववासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here