स्वर्ण पदक विजेता कराटेका आदित्य बख्शी का सम्मान

27HSP1
-11वीं अखिल भारतीय स्वतंत्रता कप कराटे चैंपियनशिप में जीता खिताब-
होशियारपुर, 27 अगस्त: नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय स्वतंत्रता कप कराटे चैंपियनशिप में पंजाब टीम का प्रतिधित्व करते हुए चौधरी बलवीर सिंह सीनियर सेकैंडरी पब्लिक स्कूल स्कूल के कराटेका आदित्य बख्शी ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। आदित्य को स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से अध्यक्ष पूर्व प्रिंसिपल डी.एल. आनंद ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों का खेलों में भाग लेना जहां उनके शारीरिक व मानसिक स्वस्थ्य के लिए जरूरी है वहीं इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने इस सफलता के लिए आदित्य, उसके कोच जगमोहन विज, स्कूल प्रिंसिपल राजिंदर सिंह व स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल के मैनेजर डा. अरविंद कुमार व डीएवी कालेज सोसायटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने कहा कि आदित्य की इस सफतला से न सिर्फ स्कूल बल्कि इलाके व प्रदेश का नाम भी ऊंचा हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल राजिंदर सिंह ने बताया कि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव व सीको काई कराटे के राष्ट्रीय प्रमुख सेनसाई भरत शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के 26 राज्यों की टीमों के अलावा, सेना, आई.टी.बी.पी., असम राइफल्स व हरियाणा पुलिस की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान 11 से 12 वर्ष आयु वर्ग (लड़कों) में आदित्य बख्शी ने स्वर्ण पदक जीता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here