क्रिकेट टूर्नामैंट में सी.एंड.बी. स्पोर्टस अकादमी की टीम ने प्राप्त की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। इंटरनैश्नल क्रि केट कोच बलराज कुमार बल्लू ने प्रैस के नाम जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि अकादमी की तरफ से क्रि केट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अकैडमी कई ऐसे खिलाड़ी पैदा कर चुकी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होशियारपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी की टीम बीते शुक्रवार को संतोखगढ़, ऊना में आयोजित क्रि केट टूर्नामैंट में भाग लेने गई। 40 ओवर का यह मैच सी.एंड.बी. स्पोर्टस अकादमी, होशियारपुर तथा पी.सी.पी.ए. संतोखगढ़ के मध्य हुआ।

Advertisements

पी.सी.पी.ए. की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पी.सी.पी.ए. की टीम बल्लेबाजी में 34.2 ओवर में 178 रनों पर ऑल आऊट हो गई। जिसमें जग्गा ने 32 गेंदों में 59 रन, साहिल ने 65 गेंदों में 43 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव सिन्हा ने 4-0-15-3 तथा जसदेव बस्सन ने 6-0-42-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। 179 रनों का पीछा करने उतरी सी.एंड.बी. की टीम ने 38.1 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 192 रन बनाकर लक्ष्य भेदन किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजवीर (राघव) ने 93 गेंदों में 66 रन, चन्द्रशेखर ने 14 गेंदों में 24 रन नाबाद, मयांश ने 18 गेदों में 22 रन नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में अंशल ने 8-0-30-3 तथा राघव बाली ने 8-0-32-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार सी.एंड.बी. ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।

इस मैच में मैन आफ दि मैच राजवीर (राघव) को चुना गया। बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि दूसरा 40 ओवर मैच शनिवार को सी.एंड.बी. की ग्राऊंड में खेला गया। यह मैच सी.एंड.बी. तथा जालंधर क्रि केट अकादमी के मध्य खेला गया। जालंधर क्रि केट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जालंधर की टीम 40 ओवर में 210 रनों पर ऑल आऊट हो गई जिसमें करन ने 80 गेंदों में 62 रन, विकास ने 68 गेंदों में 50 रन बनाए। इसी दौरान गेंदबाजी करते हुए सी.एंड.बी. की टीम से जसदेव बस्सन ने 8-1-31-2 तथा गुरप्रीत ने 7-0-49-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। 211 रनों के लक्षय का पीछा करने उतरी सी.एंड.बी. की टीम ने 37.3 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 212 रन बनाकर लक्ष्य को भेद दिया।

जसदेव बस्सन ने 69 गेंदों में 65 रन नाबाद तथा सूर्यवंश ने 41 गेंदों में 36 रन बनाए। गेंदबाजी में जालंधर की टीम से जसकरन ने 5-0-45-1 तथा सूर्य ने 8-0-26-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार सी.एंड.बी. की टीम ने 3 विकेटों से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ दि मैच जसदेव बस्सन को चुना गया। इस मौके पर अकादमी के अध्यक्ष भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नण कौर, प्रवीन, चमन लाल, रविंदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, असिस्टैंट कोच चंन्द्र शेखर, फिल्डिंग कोच मदन सिंह डडवाल, राज कुमार, आशीश माही, अजय, बलबीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here