सेंट सोल्जर के छात्रों ने नाटक पेश कर दिया एकता का संदेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल चब्बेवाल में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल किरण बाला के नेतृत्व में आयोजित इस अवसर पर विशेष लेक्चर के दौरान डायरेक्टर एस.एल. काजल ने बताया कि हर वर्ष 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता के रुप में मनाया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न धर्म, क्षेत्र, संस्कृति, परंपरा, नस्ल, जाति, रंग और पंथ के लोग एक साथ रहते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां एकता के साथ अलग-अलग धर्मों और संस्कृति के लोग रहते हैं, वहाँ कोई भी सामाजिक या विकासात्मक समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर छात्रों ने एक लघु नाटक से हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई तथा अन्य धर्म के लोगों को भारत की प्रगति के लिए अनेकता भूल कर एक होने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रिंसीपल किरण बाला ने छात्रों को सभी धर्मों का बराबर सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here