शहीदों ने अंग्रेजों के सामने सिर झुकाने की बजाए फांसी का फंदा चूमना समझा उचित: पार्षद सेठी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। वार्ड न. 13 में जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं पार्षद मीनू सेठी द्वारा शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश की खातिर हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद किया गया। पार्षद सेठी ने उपस्थिति को बताया कि 23 मार्च , 1931 को युवा क्रांतिकारियों ने अंग्रेज सरकार के सामने सिर झुकाने की बजाए फांसी का फंदा चूमना उचित समझा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब देश पर आतंकवाद प्रस्त पड़ोसी देश अपनी गिद्ध जैसी निगाहें रखे हुए है ऐसे समय .में हमें जाति, धर्म, भाषा के भेद से उपर उठकर राष्ट्र के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछआवर करने हेतु तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला एस.सी.मोर्चा अधअयक्ष हरदयाल सिंह भट्टी, प्रो. विजय कुमार, चंचला देवी, सुषमा ेवी, कमलेश रानी, गुरदेव कौर, महिंदर कौर, कुसुम लता, कमलेश पासी, कमलेश तलवार, सुरेंद्रा सैनी, तृप्ता भाटिया, पलविंदर सैनी, इंदु, विजय लक्ष्मी, सविता सुत्ती, साक्षी, स्नेह लता, रक्षा शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here