बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को समर्पित एक रक्तदान शिविर और एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर रवि शर्मा, एडवोकेट सरबजीत सिंह, एडवोकेट डा. हरदीप कुमार, रेशम सिंह, कर्नल चंद बाजवाड़ा, एडवोकेट संदीप राजपूत ने संयुक्त बयान में कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा किया गया यह ऑपरेशन  सराहनीय है। उन्होंने बयान में कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा किए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्य जैसे गरीबों का समर्थन करना, छात्रों की मदद करना, मरीजों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना, महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर न्याय देना, राजनीतिक नेताओं की दादागिरी में मदद करना आदि और भी कई ऐसे कार्य जो समाज कल्याण में आते हैं, जिनकी रखवाली बेगमपुरा टाइगर फोर्स की पूरी टीम कर रही है, वे तन-मन-धन से खड़े हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन बिल्ला दियोल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सल्लन, राष्ट्रीय जर्नल सचिव अवतार बसी ख्वाजू और पंजाब के अध्यक्ष तारा चंद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Advertisements

इस अवसर पर 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई, उन्हें दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए गए और लगभग 69 सदस्यों ने रक्तदान किया। पंजाब अध्यक्ष तारा चंद ने आए हुए सभी डॉक्टरों व सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बेगमपुरा टाइगर फोर्स कोमी के चेयरमैन बिल्ला दियोल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सल्लन, राष्ट्रीय महासचिव अवतार बसी ख्वाजू, पंजाब अध्यक्ष तारा चंद, पंजाब उपाध्यक्ष बिंदर लुधियाना, पंजाब प्रेस सचिव दविंदर बेगमपुरिया नवांशहर, पंजाब सलाहकार सतनाम बाजवाड़ा, पंजाब सलाहकार मक्खन विरदी, दोआबा प्रभारी सोमदेव संधी, दोआबा अध्यक्ष अमरजीत संधी, दोआबा उपाध्यक्ष संजीव रॉय, दोआबा महासचिव ओकार बजरावार, जिला प्रभारी रंजीत बब्लू, जिला अध्यक्ष मोनू दविदा, जिला वाइज अध्यक्ष बिट्टा बस्सी, जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल रोशी, जिला महासचिव अजय नारा, जिला संयुक्त सचिव ईश कुमार, जिला संयुक्त सचिव पम्मा बजवाड़ा, जिला संयुक्त सचिव राकेश सिग्रीवाल, शहर अध्यक्ष गौरव, टोटी होशियारपुरिया, एडवोकेट सरबजीत सिंह जिला अध्यक्ष लुधियाना गुरमीत पामल, जिला नवांशहर अध्यक्ष सुखदेव और बेगमपुरा टाइगर फोर्स के कई सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here