पंजाब पुलिस ने लगाया कोविड-19 टैस्ट कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पवन विग। एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देशानुसार पुरानी सब्जी मंडी भगवान वाल्मीकि चौंक में ट्रैफिक इंचार्ज नरिंदर व पीसीआर इंचार्ज परमजीत सिंह द्वारा सिविल अस्पताल होशियारपुर के सहयोग से आम लोगों के लिए कोविड टैस्ट कैंप लगाया गया। खबर लिखे जाने तक 200 के करीब लोगों का कोविड टैस्ट किया जा चुका था। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज नरिंदर ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा दी गई कोविड-19 की हिदायतों की पालना अच्छी तरह से करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने लोगों को अपील की कि वह कोविड टैस्ट जरुर करवाएं तथा इसी के साथ मास्क, सैनाटाइजर का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर एएसआई अमरजीत सिंह, एएसआई राजू,एएसआई अशोक कुमार,एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई सुमीत व सिविल अस्पताल की टीम में कुलदीप सिंह, रीतिका बजाज, सतविंदर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here