रंगोली के माध्यम से बच्चों ने मतदान संबंधी किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो मैडम हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मताधिकार संबंधी जागरूक करने के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिलावाली में मैडम मोनिका शर्मा की देखरेख में बच्चों के रंगोली मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर बच्चों के अलग-अलग ग्रुपों ने एक दर्जन से अधिक रंगोलिया बनाई तथा उपस्थिति को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस मौके पर होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप  नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मताधिकार का अधिकार दिया। हम सबको मतदान के समय बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चों में मतदान संबंधी जागरूकता पैदा करना हम सब का कर्तव्य है। क्योंकि आने वाली पीढ़ी भविष्य को सही दिशा में ले जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे चाहे तो वह अपने माता-पिता तथा जान पहचान वालों का मतदान भी करवाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। क्योंकि बच्चों का कहना कोई नहीं टालता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग को 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य इंद्रजीत सिंह तथा नरेंद्र कुमार, गाइड अध्यापक मंजू बाला, दीपिका, अमनजीत कौर, बलजीत कौर, रशिम, नीरज सलारिया विशेष तौर पर उपस्थित थे।

रंगोली प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर, अंजलि, अमीषा, तृषा, कोमल, वर्षा, जानवी, नंदिनी, सिमरन, सुमन, प्रतिभा, पलक, लक्ष्मी, खुशप्रीत, नेहा, रितिका, जसदीप, अंजलि, सुनीता, मनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, जसमीन कौर, जसप्रीत कौर, नैना, किरण, संजना सिंह, अंशु, रमनजोत, मनदीप कौर, हरलीन, निमिषा, सोनिका, मन्नत अरमान आदि ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here