विक्टोरिया स्कूल में शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र

होशियारपुर/टांडा-उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल बैंचा (टांडा) में नया शिक्षा सत्र विश्व कल्याण व विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुरू हो गया। इस मौके हुए समागम दौरान स्कूल के डायरेक्टर जी.एस.मुल्तानी ने स्कूल में उच्च मानकों कर आधारित शिक्षा लिए दी जा रही इंटरनैशनल लेवल की सहूलयतों के बारे बताया कि एयर कंडशन कमरों और बसों के साथ स्विमिंग पूल और क्रिकेट मैदान बनाए गए है।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी। इस मौके नीरू मुल्तानी, प्रिंसीपल सुरेश शर्मा, कोआर्डिनेटर तजिंदर सिंह, सिमरन, अमनिंदर कौर, वरिंदर जीत, नवदीप कौर, मनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, मनदीप कौर, जसजीत कौर, अमनदीप कौर, शिवानी, जसजीत सिंह, विनीता शर्मा, जसप्रीत कौर, सीता, जसप्रीत मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here