कैश न मिलने पर गढ़दीवाला में 6 घंटे लगा रहा जाम

img_20161208_173407

Hoshiarpur-Garhdiwala (The Stellar News-Lalji): पंजाब नैशनल बैंक गढ़दीवाला में आज वीरवार को एक बार फिर कैश न मिलने के विरोध में  बैंक के समक्ष लगभग  6 घंटा रोड जाम करके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके सरूप सिंह पंडोरी अराईयां, सुनीता रानी डफ्फर, रणजीत सिंह वरांडा, हरप्रीत सिंह चौका, गुरप्रीत सिंह मिर्जापुर, हरमेश कौर, सरवन सिंह जमशेर चठियाल, मनजीत कौर मस्तीवाल, जगजीत सिंह गढ़दीवाला, रजनी देवी गढ़दीवाला, शिव दयाल सिंह तलवंडी जट्टां,  मनजीत कौर  आदि लोगों ने सख्त रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह कई दिनों से कैश लेने के लिए लाइनों में खड़े होकर इंतजार कर रहे हां जब उनकी बारी आती है तो बैंक अधिकारियों द्वारा कह दिया जाता है कि कैश खत्म हो गया है जिस सबंधी वुधवार को कैश न मिलने के कारण लोगों द्वारा जाम लगाया गया था तथा जाम खुलवाने के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कल कैश सभी को दिया जाएगा। उस सबंधी कल लोगों को टोकन दिए गए थे। पर जब लोग सुबह अपने टोकन सहित बैंक पहुंचे तो बैंक के सामने पहले ही लिखा गया था कैश नही है जिस करके लोगों में गुस्सा फूट आया जिस करके लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर फिर जाम लगा दिया। यह जाम लगभग 6 घंटे के करीब लगा रहा।

Advertisements

img_20161208_173505

इस मौके जाम खुलवाने के लिए थाना प्रभारी गढ़दीवाला शिव कंवल सिंह व नायब तहसीलदार मुखतयार सिंह लोगों को शांत करने व जाम खुलवाने के लिए पहुंचे। पर लोगों ने जाम न खोलने के लिए संघर्ष जारी रखा। अंत में आम जनता ने अपनी शर्त रखकर एक चार मैंबरों की कमेटी बनाई जिसमें वरिष्ठ समाज सेवक सरूप सिंह अराईयां, सुरजीत सिंह, कुलविंदर कौर, परमजीत कौर मैंबर चुने गए। इस चार मैंबरी कमेटी के देखरेख में बैंक का कैश आम जनता को बांटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here