धूमधाम से मनाएं लोकतंत्र का महापर्व: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बावा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर जी का देश के नागरिकों को वोट का अधिकार दिलवाने के पीछे केवल एक मकसद था कि वो अपने लिए ,अपनी सरकार चुन सकें और हर 5 साल बाद यह फैंसला ले सकें कि जो सरकार उन्होंने पहले चुनी थी, क्या उसने लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य किया या नहीं? उपरोक्त शब्द यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनने के अवसर पर कहे।

Advertisements

कार्यालय में सुनी लोगों की शिकायतें

तलवाड़ ने कहा कि इन चुनावों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक पर्व के समान देखना चाहिए और इस पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए। तलवाड़ ने लोगों से अपील की कि 19 मई को हर मतदाता अपनी वोट डालने जाए, इस के लिए योजना बनाएं। लोगों की की मुश्किलों को सुनते हुए तलवाड़ ने उन्हे आश्वासन दिलवाया कि वो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात कर उन की समस्या का उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर हरी ओम नंबरदार, राज कुमार, धर्म सिंह, कुलदीप कौर, मनोरमा, रविंदर कौर, कुलदीप सिंह, शमशेर सिंह, परमजीत कौर, जरनैल सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here