सहोदिया सांस्कृतिक-2021 मुक़ाबलों में रयात बाहरा स्कूल और श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल ने ओवरआल ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सहोदिया सांस्कृतिक कार्यक्रम -2021 के अंतिम दिन एक यादगार के तौर पर समापन्न हुआ। इस  मौके जिला  शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह , उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार और सहोदिया के प्रेजिडेंट किरण धामी  ने बतौर मुख्य मेहमान कार्यक्रम में शिरकत की।  सहोदिया सांस्कृतिक मुक़ाबलों में 69 स्कूलों के 2500 छात्रों ने हिस्सा लिया।  इस प्रतियोगता में काव्य उच्चारण ,संगीत , तबला , डांस , माइम , मिमकरी , आर्ट के अलावा  पंजाब का लोकनाच गिद्धे, भंगड़े के मुक़ाबले करवाए गए।  इस दौरान रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल और श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल पंडोरी खजूर पहले , जेम्स कैंब्रिज दसूहा और जीएमए पब्लिक स्कूल सिंगड़ीवाला दूसरे  और तीसरे स्थान पर डीपीएस पारोवाल स्कूल रहा।

Advertisements

इस मौके रयात बाहरा स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एपीएस चावला ने समारोह में आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।  इस मौके कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि इस समारोह का आयोजन रयात बाहरा कैंपस में होना बड़े ही सौभाग्य की बात है उन्होंने कहा बच्चों कीअंदरूनी प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह के प्रोग्राम होने चाहिए।  इस मौके ग्रुप के वाईस प्रेजिडेंट गुरिंदर सिंह बाहरा, कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन , संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ एचपीएस धामी ,संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ हरिंदर गिल के अलावा स्कूल और कैंपस का समस्त स्टाफ मौजूद था  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here