मानवता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है भाई घन्हैया जी वैल्फेयर सोसायटी: जगमीत सेठी

bhai ghanaiya ji society help

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस धोबीघाट चौक पर एक हादसे में घायल हुए दो युवकों को उपचार करवाकर उनके घर भेजने का प्रबंध भाई घन्हैया जी वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि करीब दो दिन पहले शहर को धोबीघाट चौक पर लुधियाना से एक्टिवा पर माता चिंतपूर्णी जी के दर्शनों हेतु जा रहे थे कि हादसा ग्रस्त हो गए थे। इस संबंधी जानकारी मिलते ही सोसायटी के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर घायल तेजिंदर सिंह व पंकज जिनमें एक अमृतसर का था तो दूसरा लुधियाना का तथा दोनों साथ में काम करते थे को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

Advertisements

सोसायटी ने हादसे में घायल हुए दो युवकों को उपचार उपरांत उनके घर पहुंचाने का किया प्रबंध

उन्होंने बताया कि दोनों का उपचार करवाने उपरांत सोसायटी ने उन्हें उनके घर लुधियाना व अमृतसर भिजवाने का प्रबंध करते हुए एम्बुवैंस उपलब्ध करवाई व उनका खर्च वहन किया। जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि इस पुण्य के कार्य में सोसायटी के मास्टर गुरप्रीत सिंह कोषाध्यक्ष, आज्ञापाल सिंह साहनी व सुरजीत सिंह दुआ का विशेष योगदान रहा। जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि उक्त युवाओं का लोकल कोई रिश्तेदार व परिचित न होने और आर्थिक तौर से कमजोर होने के कारण उनके समक्ष ईलाज करवाने तथा घर पहुंचने की समस्या खड़ी हो गई थी। जिसे समझते हुए सोसायटी ने भाई घन्हैया जी के दिखाये रास्ते पर चलते हुए उनकी मदद करना अपना धर्म एवं कर्तव्य समझा। उन्होंने कहा कि सोसायटी मानवता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है तथा तत्पर रहेगी। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने के लिए अस्पताल के डाक्टरों एवं स्टाफ नर्सों सहित अन्य स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से उनका उपचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here