गौशाला बाजार में एक ही रात में तीन-तीन चोरियों से फिर दहला होशियारपुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों होशियारपुर के गौशाला बाजार में एक ही रात में तीन-तीन चोरियों से शहर में फिर से भय का वातावरण बन गया है।  पिछले दो-तीन सालों से औसतन एक चोरी होशियारपुर में होती रही है तथा पुलिस चोरों तक आज तक पहुंचने में असफल रही है। गौशाला बज़ार  में चोरी की घटना के शिकार पंसारी की दुकान करने वाले बूटा राम जिसे चोरों ने शुक्रवार रात्रि अपना निशाना बनाया तथा एक लाख से अधिक का चूना लगा गए की दुकान पर पहुंचने के बाद जारी किए गए प्रैस नोट में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा है कि मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि चोरियों पर रोक ना लगाने की है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कुछ एक  महीने के अंतराल के बाद फिर से शुरू हुई चोरियों की वारदातों ने होशियारपुर को दहला दिया है।  जब पुलिस व सरकार चोरों को पकड़ने के मामले में हाथ खड़े कर चुकी है तो शहरवासी किसका सहारा ढूंढे। उन्होंने कहा कि सरकार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए नहीं तो शहरवासियों के उग्र विरोध के लिए तैयार रहें। इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया  बिट्टू, चिंटू हंस,अनिल हंस, जिला सोशल मीडिया प्रभारी यशपाल  शर्मा, आनंदवीर सिंह व अश्विनी गैंद भी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here