सरकारी कॉलेज होशियारपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से बड्डी प्रोग्राम सम्बंधी ऑनलाइन नशों के विरुद्ध प्रोग्राम का आयोजन किया गया

    होशियारपुर  सरकारी निर्देशों के अनुसार सरकारी कॉलेज होशियारपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों की तरफ से तारीख़ 21.06.2021 से 27.062021 तक बड्डी प्रोग्राम से सम्बंधित प्रिंसीपल डॉ. जसविन्द्र सिंह की अगुवाई में  रणजीत कुमार बड्डी प्रोग्राम के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार और प्रो. रणजीत कुमार के सहयोग से ऑनलाइन बैवीनार, पोस्टर बनाने, लेखन और भाषण मुकाबले कराने तथा शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन किया गया ताकि बड्डी प्रोग्राम को सफल बनया जा सके। 

Advertisements

      प्रो. विजय कुमार की अगुवाई में हिन्दी विभाग के स्टाफ के सहयोग से कॉलेज लगभग 250 विद्यार्थियों को बड्डी प्रोग्राम के महत्व पर जानकारी दी गई। नशों के बुरे परिणामों से अवगत करवाया गया और इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। प्रो. रणजीत कुमार की अगुवाई में इतिहास विभाग के स्टाफ के सहयोग से करवाये गये लेखन मुकाबले में साहिल ने पहला स्थान, गुरप्रीत कौर ने दूसरा और हरप्रभजोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण मुकाबले में सपना देवी ने पहला, नैना कुमारी ने दूसरा और तरनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

      तारीख 26.06.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर प्रो. विजय कुमार की तरफ से विद्यार्थियों को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बना कर नशों से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस दिवस पर करवाई गई सरकारी विडियो कांनफ्रेंस में  कॉलेज के लगभग 40 बड्डी प्रोग्राम इंचार्ज शामिल हुए ताकि कॉलेज के बड्डी प्रोग्राम को सुचारु ढंग से चलाया जा सके और नशों की लाहनत को समाज से मिटाया जा सके। कॉलेज स्टाफ के इलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here