लायन रणजीत राणा को फिर मिली जिला चेयरमैन स्पोर्ट्स व डी.सी.एस. यूथ अवेयरनैस की जिम्मेदारी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। लायंस क्लब इंटरनैशनल जिला 321 डी.की स्कूलिंग जांलंधर के निजी होटल में हुई। जिसमें मुख्य मेहमान पूर्व इंटरनैशनल डायरैक्टर लायन ए.पी सिंह पहुंचे। इस मौके पर जिला गवर्नर लायन गुरमीत सिंह मक्कड़ ने लायन रणजीत राणा की सेवाओं को देखते हुए एक बार फिर से लायन रणजीत राणा को जिला चेयरमैन स्पोर्ट्स व डी.सी.एस. यूथ अवैयरनेस की जिम्मेदारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लायन राणा नौजवानों को नशों से दूर रखने के लिए समाज में हमेशा ही टूर्नामैंट तथा सैमीनार लगाते हैं जिसके साथ नौजवानों को सही दिशा मिल रही है। इस मौके पर लायन राणा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे बाखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टूर्नामैंटों के अलावा स्कूलों में भी स्पोट्र्स मीट करवाई जाएंगी।

नौजवानों को जागरूक करने के लिए सैमीनार लगाए जाएंगे। इस अवसर पर लायन हरदीप सिंह खडक़ां, लायन गुरदीप सिंह सेठी, लायन कैलाश सिंगला, लायन परमजीत सिंह चावला, लायन सुदीप गर्ग, लायन रत्न चंद, लायन आज्ञा पाल सिंह साहनी, लायन राजदीप सिंह, लायन महावीर सिंह, लायन राजिंदर बांसल, लायन राजेश बांसल, लायन नीरज सिंगला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here