डा. राज के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, बिट्टू ने कहा, आज़ाद लडूंगा चुनाव

Report By:- Sunil Lakha/Gurjit Sonu
पंजाब कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रधान बलविंदर बिट्टू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिला होशियारपुर के हल्का चब्बेवाल से कांग्रेसी उम्मीदवार डा. राज कुमार का विरोध जताते हुए पार्टी पर आरोप लगाए कि पार्टी ने टिकटें बेची हैं तथा कांग्रेस में गरीब कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है। बिट्टू का कहना है कि डा. राज चब्बेवाल से हारे हुए उम्मीदवार हैं तथा कांग्रेस ने उन्हें दोबारा चुनाव में उतार कर कार्यकर्ताओं और इलाके की जनता के साथ धोखा किया है। बिट्टू ने कहा है कि यह पहली इंदिरा गांधी जी वाली कांग्रेस नहीं रही जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ करता था, दुख है कि अब यह जो कांग्रेसी पार्टी है वो क्रीमिनल और पूंजीपतियों की पार्टी है। जिसकी जीती जागती मिसाल चब्बेवाल की है जहां से चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार व उनके परिवार के सदस्यों पर 302 जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। फिर भी कांग्रेस पार्टी जो है ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे रही है।
इस अवसर पर सेवा दल के प्रदेश कनवीनर एडवोकेट पंकज कृपाल का कहना है कि कांग्रेस ने जो यह धक्केशाही की है उसके विरोध में वह अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़ रहे हैं तथा सात विधानसभाओं पर वे आजाद उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here