स्टेट लैवल जूडो मुकाबलों में रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। बठिंडा में आयोजित ओपन जूडो चैंपियनशिप में सब जूनियर कैटेगरी और कैडेट कैटेगरी के स्टेट लैवल मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में अलग-अलग भार वर्गों की छात्राओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए हुए जूडो खिलाडिय़ों ने दो दिवसीय इन मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरकारी कन्या सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसीपल ललिता रानी की अगुवाई में स्कूल की 6 खिडारनों ने जूडो के स्टेट लैवल मुकाबलों में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 1 कांस्य मैडम जीतकर जिला होशियारपुर व रेलवे मंडी स्कूल का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया।

Advertisements

सब जूनियर कैटेगरी में भार वर्ग अंडर-27 किलो में स्कूल की छात्रा माही ने गोल्ड, पुष्पा ने अंडर-26 किलो भार वर्ग में गोल्ड और हरमन ने अंडर – 40 भार वर्ग में सिल्वर मैडल तथा संजना ने अंडर- 36 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इसी तरह हरप्रिया ने अंडर 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड, उरमिंदर कौर ने अंडर- 44 किलो वर्ग में सिल्वर मैडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल पहुंच पर सम्मानित कर प्रिंसीपल ललिता रानी ने सभी विजेता छात्राओं को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के स्टॉफ मैंबर जोगिंदर कौर, शीला देवी, सर्बजीत कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here