माई भागो स्कीम के तहत सरकारी स्कूल बसी कलां में 72 विद्यार्थियों को वितरित किए साईकिल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही माई भागो स्कीम के तहत सभी सरकारी स्कूलों की 11वीं व 12वीं कक्षा की विद्यार्थिनों को मुफ्त साईकिल दिए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला के अंतर्गत सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बसी कलां में स्कूल प्रिंसीपल जतिंदर सिंह की अगुवाई में लड़कियों को साईकिल वितरण करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस कार्यक्रम में 72 लड़कियों को साईकिल वितरित किए गये। समारोह की अध्यक्षता रककते हुए हल्का चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से वह इस ईलाके की सेवा करते आ रहे हैं तथा इसी तरह वे आगे भी करते रहेंगे। बच्चों को संबोधन करते कहा कि भविष्य में पानी की गंभीर समस्या आने वाली है, इसलिए हमें पानी का दुर उपयोग बंद करना चाहिए।

स्कूल प्रिंसीपल जतिंदर सिंह ने स्कूल की लड़कियों को साईकिल वितरित करने के लिए मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सै) बलबीर सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमैंट कमेटी मैंबर, समूह स्टाफ मैंबर भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here